अमेरिका ने बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है. यह घोषणा पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के अमेरिका दौरे के बाद हुई, बीएलए, जिसे मजीद ब्रिगेड के नाम से भी जाना जाता है, पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए लड़ रहा एक अलगाववादी समूह है. यह संगठन पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले करता रहा है. अमेरिका ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए यह कदम उठाया है.