रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेनी सेना रूस की सीमा के 12 किमी अंदर तक घुस गई है. वो 40 किमी में फैली है. 28 रूसी बस्तियों यानी करीब 1000 वर्ग किमी पर उसका कब्जा है. इस बीच यूक्रेनी सेना के कमांडर ने दावा किया है कि रूस के 1000 वर्ग किलोमीटर पर अब उनकी सेना का कब्जा है.