अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद गाजा के लिए 20 सूत्रीय शांति योजना की घोषणा की. इस योजना में तत्काल युद्ध विराम, 72 घंटे में सभी बंधकों की रिहाई और इजरायली सेना की चरणबद्ध वापसी शामिल थी. हालांकि, अमेरिका से इजरायल लौटते ही नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी के ज्यादातर हिस्से में बनी रहेगी.