रूस और अमेरिका के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, जिसमें भारत का नाम भी आया है. 30 जुलाई को एक सोशल मीडिया पोस्ट में, ट्रंप ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को 'डेथ इकॉनमी' बताया. उन्होंने लिखा, "भारत और रूस अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को साथ में लेकर डूब सकते हैं." ट्रंप ने भारत पर ऊंचे टैरिफ और रूस से तेल खरीदने तथा ब्रिक्स का सदस्य होने के कारण 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने का भी उल्लेख किया.