तालिबान के अफगानियों के देश नहीं छोड़ने के फरमान के बाद भी लाखों लोग अफगानिस्तान से निकलने की फिराक में हैं. तालिबान के खूनी पंजे में जकड़े अफगानिस्तान से लोगों का पलायन जारी है. एयरपोर्ट से लकर दूसरे देशों की सरहदों पर अफगानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. चारों तरफ कोहराम मचा है. पाकिस्तान से सटे अफगान बॉर्डर स्पीन बोलडक पर हाजरों लोग पाकिस्तान में घुसने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इधर काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से निकल जाने का अलर्ट जारी किया है. देखें
Thousands of Afghans want to entered Pakistan through the Spin Boldak (Afghan-Pakistan border) crossing in Afghanistan's southeast after the Afghan Taliban's takeover of the country earlier this week. Watch video to know more.