पाकिस्तान ईरान युद्ध के अंत पर ईरान की हार को जीत बता रहा है, जबकि पहले उसने डोनाल्ड ट्रंप को शांति का नोबेल पुरस्कार देने की मांग की थी और अब ईरान पर अमेरिकी हमलों की निंदा कर रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ईरान की मुस्तकिल मजाजी और उसका हौसला उसकी फतह है.