ईरान में 17 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन लगातार तेज हो रहे हैं और राजधानी तेहरान सहित कई प्रमुख शहरों में हिंसक झड़पें हो रही हैं. अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए तुरंत ईरान छोड़ने का आग्रह किया है. कतर के अल-उदीद एयरबेस पर अमेरिकी विमानों की गतिविधियों में वृद्धि हुई है, जिससे अमेरिका के संभावित बड़े कदम की अटकलें लग रही हैं.