मध्य-पूर्व की क्षेत्रीय स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है, जहां आसमान में इज़राइली F-35i अदीर विमान की उड़ान, समुद्र में अमेरिकी सुपरकैरीयर USS अब्राहम लिंकन की मौजूदगी और जमीन के नीचे ईरान के मिसाइल शहर की हाई अलर्ट स्थितियां बनी हुई हैं. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) ने चेतावनी दी है कि किसी भी आक्रमण का जवाब जमीन के भीतर से दिया जाएगा. अब ऐसे में सवाल कि क्या ईजरायल-US की दबाव वाली रणनीति या मध्य पूर्व में छिड़ेगा युद्द?