रविवार 25 मई को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो के वियतनाम आगमन पर उनके साथ विमान से उतरते समय एक अजीबोगरीब घटना हुई. विमान का दरवाज़ा खुलने पर लाल कपड़ों में एक हाथ ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनका चेहरा टकराया और वे झुक गए. यह घटना रॉयटर्स के कैमरे में कैद हुई. देखिए.