कराची से लगातार दाउद इब्राहिम को जहर देने की खबरें आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, जिस अस्पताल में दाउद को भर्ती कराया गया है, उसके एक फ्लोर को खाली करा दिया गया है. साथ ही पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इसपर पाकिस्तानी मीडिया का और क्या है कहना, देखें वीडियो.
There are reports of wanted don Dawood Ibrahim being poisoned in Karachi. Internet services are down in Pakistan after this. Watch what Pakistani journalist has to say on this matter.