तालिबान को पालने-पोसने वाला पाकिस्तान ये नहीं जानता था कि एक दिन वही तालिबान भस्मासुर बन जाएगा और उसकी फौज की लाशें बिछाने लगेगा. अब TTP ने पाकिस्तान में पश्तूनिस्तान बनाने का इरादा कर लिया है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान अफगान सीमा से सटे TTP के कुछ ठिकानों पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है्.