अमेरिकी राजनयिक का चीन को लेकर अब तक की सबसे तीखा बयान आपको बताते हैं. NATO में अमेरिका के राजदूत मैथ्यू व्हिटेकर ने कहा है कि रूस के जरिए यूक्रेन में चीन, अमेरिका और NATO देशों के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है.