थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष की खबरें आ रही हैं. कंबोडियाई बलों ने थाईलैंड पर आर एम 70 ग्रैड 122 एम एम रॉकेट लॉन्चर और 155 मिलीमीटर तोपों से हमले किए हैं. थाईलैंड की सेना के अनुसार, कंबोडिया के हमले में थाईलैंड के नौ नागरिक मारे गए हैं और 14 से अधिक लोग घायल हुए हैं.