ब्रिटेन में फलों और सब्जियों की भारी शॉर्टेज देखी जा रही है. आलम ये है कि सुपरमार्केट्स ने सब्जियों की खरीद के लिए लिमिट सेट कर दी है. इस कमी की बड़ी वजह स्पेन और मोरक्को के बेहद खराब मौसम को माना जा रहा है. इसके चलते सब्जियों के दाम 5 गुने तक बढ़ गए हैं.