हिज्बुलालह ने इजरायल पर एक और बड़ा हमला कर दिया है. दो शहरों पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागने के बाद वहां तबाही का मंजर है. हिज्बुल्लाह ने घंटे भर में दो शहरों पर 105 रॉकेट दाग दिए हैं. वहीं हिज्बुल्लाह को भी एक बड़ा झटका लगा है. हिज्बुल्लाह का नया चीफ मारा गया है.