वेनेजुएला में अमेरिका के हमले के बाद स्थिति नाजुक बनी हुई है. राजनीति और कूटनीति की आग इतनी भड़क चुकी है कि मामला संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद तक पहुंच गया है. रूस और चीन की मांग पर सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जिसमें अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की कड़ी आलोचना हुई. कई देशों ने इसे दादागीरी बताया जबकि अमेरिकी राजदूत ने इसे वक्त की जरूरत बताया. यह विवाद आज भी जारी है और वैश्विक राजनीति पर गहरा प्रभाव डाल रहा है.