दुनिया भर में नए साल का शुभारंभ धूमधाम से किया गया. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में गानों और डांस के साथ नए साल का जश्न मनाया गया. लंदन के एलिजाबेथ टावर के वेस्टमिंस्टर में लगी विशाल घड़ी बिग बेन में जैसे ही 12 बजे आतिशाबाजी से पूरा आसमान चमकने लगा. 2024 के स्वागत में पैरिस भी जगमगाया. देखें वीडियो.