अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दुनियाभर में जश्न मनाया गया. कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में राम भक्तों ने कार रैली निकाली. भक्तों ने कारों में भगवान राम के झंडे निकाल रखे थे और श्रीराम की धुन में कार रैली निकाली. देखें यूएस टॉप-10.