अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

डॉ. रमेश बाबू पेरमसेट्टी की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह मेडिकल कॉलेज ऑफ विस्कॉन्सिन और श्री वेंकटेश्वर मेडिकल कॉलेज से 1986 में ग्रेजुएट हुए थे. उन्होंने लोकल डॉक्टरों के साथ मिलकर क्रिमसन नेटवर्क बनाई थी. उनका पूरा परिवार अमेरिका में रहता है.

Advertisement
भारतीय मूल के डॉक्टर रमेश बाबू की अमेरिका में हत्या भारतीय मूल के डॉक्टर रमेश बाबू की अमेरिका में हत्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:41 AM IST

अमेरिका में अलबामा के टस्कालूसा में शुक्रवार को भारतीय मूल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पीड़ित की पहचान आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के डॉ रमेश बाबू पेरामसेटी के रूप में हुई, जो घटनास्थल पर ही मृत पाए गए. 38 साल के अनुभव के साथ, वह एक मशहूर डॉक्टर थे, जिन्होंने लोकल डॉक्टरों की मदद से क्रिमसन नेटवर्क की स्थापना की थी.

Advertisement

क्रिमसन केयर नेटवर्क टीम ने फेसबुक पर एक बयान जारी कर पेरामसेटी की मृत्यु की पुष्टि की. बयान में कहा गया, “जैसा कि कई लोग इस समय जानते होंगे, हमें डॉ रमेश पेरामसेटी के निधन की जानकारी मिली है. पेरामसेटी परिवार ने हमसे अनुरोध किया है कि हम उनके गम के इस समय में उन्हें प्राइवेसी दें. उन्हें ढेर सारा प्यार और विश्वास मिला है. हम उन्हें वैसे ही सम्मानित करना जारी रखेंगे जैसा वह चाहते थे. आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद.”

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में फार्मा कंपनी के रिएक्टर में धमाका, CM नायडू आज करेंगे घटनास्थल का दौरा, देखें

अमेरिका में बसा है डॉक्टर का परिवार

एक अन्य पोस्ट में, क्रिमसन केयर नेटवर्क ने लिखा, “कृपया इस मुश्किल समय में पेरामसेटी और क्रिमसन केयर नेटवर्क परिवार को अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखें. हम उनकी विरासत को सम्मानित करना जारी रखेंगे. हमारे क्लिनिक संक्रमणकाल में खुले रहेंगे.” पेरामसेटी अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियों से भरा परिवार छोड़ गए हैं, जो सभी अमेरिका में बसे हुए हैं.

Advertisement

डॉ रमेश बाबू पेरामसेटी कौन थे?

पेरामसेटी ने मेडिकल कॉलेज ऑफ विस्कॉन्सिन और श्री वेंकटेश्वर मेडिकल कॉलेज से 1986 में ग्रेजुएशन किया था. उनकी विशेषता आपातकालीन चिकित्सा और पारिवारिक चिकित्सा में थी और वे डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ (डीसीएच) रीजनल मेडिकल सेंटर से भी जुड़े हुए थे. टस्कालूसा के साथ-साथ, उन्होंने अन्य चार स्थानों पर विभिन्न अस्पतालों में काम किया था.

यह भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर दिग्‍गज कंपनी का बड़ा ऐलान, आंध्र प्रदेश में 15000 युवाओं को देगी नौकरी!

कोविड-19 महामारी के दौरान, पेरामसेटी ने प्रभावित लोगों को बड़े स्तर स्वास्थ्यसेवा दी थी. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, उन्हें उनके गहरे योगदान के लिए कई पुरस्कार मिले थे. दिवंगत डॉक्टर सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय थे, उन्होंने आंध्र प्रदेश राज्य के मेनकुरु हाई स्कूल को लगभग 17 हज़ार डॉलर या 14.2 लाख का दान दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement