पीएम मोदी की मां का 100 साल की उम्र में निधन, PAK, रूस, जापान समेत इन देशों के नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी की मां के निधन पर देश-विदेश के नेता शोक प्रकट कर रहे हैं. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. इसके अलावा नेपाल और जापान के प्रधानमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बा के साथ (फोटो- पीएम मोदी ट्विटर हैंडल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बा के साथ (फोटो- पीएम मोदी ट्विटर हैंडल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. अहमदाबाद के एक अस्पताल में हीराबेन मोदी ने आखिरी सांस ली. गांधीनगर के एक श्मशान घाट में प्रधानमंत्री मोदी ने मां को मुखाग्नि दी. 

देश के नेताओं के साथ-साथ विदेशी नेता भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जता रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की मां के निधन पर मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. 

Advertisement

जापान और नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया शोक 

पीएम मोदी की मां के निधन पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी शोक जताया है. किशिदा ने ट्वीट कर लिखा, "मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट कर लिखा, "पीएम मोदी की मां के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में पीएम मोदी और उनके परिवार के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."

रूस और सिंगापुर के राजदूत ने भी जताया शोक

भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है. रूसी राजदूत ने ट्वीट कर लिखा, "सबसे बड़ी क्षति पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मेरा दिल आपके लिए टूट जाता है. ॐ शांति."  

Advertisement

इसके अलावा सिंगापुर ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है. भारत में सिंगापुर के राजदूत एचसी वोंग ने ट्वीट करते हुए लिखा, पीएम मोदी की माताजी हीरा बा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में पीएम मोदी और उनके परिवार के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.  

 

जर्मनी के राजदूत ने कहा- दुख की इस घड़ी में हम साथ

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. शोक की इस घड़ी में हम पीएम मोदी और उनके परिवार के साथ हैं."
 

100 साल की उम्र में हीरा बा का निधन 

सांस लेने में शिकायत के बाद हीरा बा को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हीरा बा अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती थीं. जहां उन्होंने शुक्रवार सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस लीं. हीरा बा 100 साल की थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement