प्राचीन मंदिर पर चढ़कर महिला टूरिस्ट करने लगी डांस, हुआ बवाल

सिक्योरिटी गार्ड ने धार्मिक स्थल की सीढ़ियों से महिला को जबरन नीचे उतारा. नीचे आते ही भीड़ में से कुछ लोगों ने उसके साथ हाथापाई की. फिर बाद में महिला को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. उस पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया गया है. लोगों ने महिला के कृत्य को 'अपमानजनक' करार दिया है.

Advertisement
महिला के Mayan Temple पर चढ़ने के बाद बवाल (फोटो- टिकटॉक) महिला के Mayan Temple पर चढ़ने के बाद बवाल (फोटो- टिकटॉक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

ऐतिहासिक टेंपल पर चढ़कर डांस करने वाली एक महिला को भीड़ ने घेर लिया. जब वह सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रही थी तब भी लोगों ने उसे मना किया था लेकिन वह नहीं मानी. बाद में सिक्योरटी गार्ड ने महिला को जबरन नीचे उतारा. नीचे आते ही भीड़ में से कुछ लोगों ने उसके साथ हाथापाई की. बाद में उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया.

Advertisement

मामला मेक्सिको का है. जहां सोमवार को एक महिला पर्यटक प्राचीन Mayan Temple के ऊपर चढ़कर नाचने लगी. इस दौरान लोग उससे नीचे आने की अपील करते रहे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. पिरामिड के ऊपर खड़ी महिला कभी अपने हाथ हिलाती तो कभी कमर हिलाकर डांस करती दिखाई दी. 

आरोपी महिला की पहचान स्पेनिश नागरिक के तौर पर हुई है. उसकी इस हरकत को स्थानीय लोगों ने 'अपमानजनक' करार दिया है. साथ ही उसके खिलाफ एक्शन की मांग की है. कुछ लोगों ने महिला को जेल भेजने की भी बात कही. 

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया कि कैसे एक महिला नियमों को ताक पर रखते हुए सीढ़ियों के सहारे प्राचीन माया पिरामिड के ऊपर पहुंच गई. जबकि यह प्रतिबंधित क्षेत्र था. इस स्थल को 2007 में यूनेस्को द्वारा विश्व के नए 7 आश्चर्यों में से एक रूप में नामित किया गया था. 

Advertisement

महिला पर पर जुर्माना लगाया गया

जैसे ही महिला ऊपर पहुंची तो नीचे खड़े लोग उस पर चिल्लाने लगे. इस बीच एक सिक्योरिटी गार्ड ने दौड़कर उसका पीछा किया और जबरन उसे नीचे उतारा. महिला जब सीढ़ियों से पिरामिड के नीचे पहुंची तो दूसरे पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया. इस बीच कुछ लोगों ने उसके ऊपर पानी की बोतलें की फेंकी तो कुछ ने उसके साथ हाथापाई भी की.

रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व विरासत स्थल पर चढ़ने के आरोप में महिला पर जुर्माना लगाया गया है. मेक्सिको में इस तरह के जुर्म के लिए 2 लाख से 4 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है. 

बता दें कि यह प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल करीब 1000 साल पुराना है. इस Mayan Temple के शीर्ष पर पहुंचने के लिए कुल 91 सीढ़ियां हैं. लेकिन 2006 में एक व्यक्ति के फिसलने और गिरने से मृत्यु हो जाने के बाद लोगों को उन पर चढ़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement