वॉशिंगटन शूटिंग में घायल जवान सारा की मौत... एंड्र्यू की हालत नाजुक, संदिग्ध का CIA कनेक्शन आया सामने

वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास हुई फायरिंग में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के घायल हुए दो में से एक जवान की मौत हो गई है. 20 साल की सारा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वहीं, 24 साल के एंड्रयू वोल्फ नाज़ुक हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
शूटिंग में घायल सारा और एंड्र्यू की हालत नाज़ुक (Photo: X) शूटिंग में घायल सारा और एंड्र्यू की हालत नाज़ुक (Photo: X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में बुधवार को व्हाइट हाउस के पास हुई फायरिंग में घायल हुए वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो जवान घायल हो गए थे. थैंक्सगिविंग से ठीक पहले हुए इस हमले ने दोनों परिवारों को झकझोर कर रख दिया.

गंभीर रूप से घायल हुईं 20 साल के सारा बेकस्ट्रॉम की अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं 24 साल के एंड्र्यू वोल्फ की हालत नाजुक है. दोनों अगस्त की शुरुआत में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड की टीम के साथ वॉशिंगटन पहुंचे थे, जहां वे संघीय सुरक्षा मिशन का हिस्सा थे.

Advertisement

वोल्फ 2019 में एयर नेशनल गार्ड में शामिल हुए थे और उन्हें कई सेवा पदक मिले थे. वहीं बेकस्ट्रॉम जून 2023 में मिलिट्री पुलिस कंपनी में भर्ती हुई थीं.

अमेरिकी अटॉर्नी जेनिन पिररो ने कहा, “आज जब ज़्यादातर परिवार थैंक्सगिविंग पर साथ बैठकर शुक्रिया अदा कर रहे हैं, दो परिवार एक शख्स की हरकत से टूट चुके हैं.”

गार्ड के मुताबिक दोनों जवानों को हमले से कुछ ही घंटे पहले औपचारिक रूप से शपथ दिलाई गई थी ताकि वे अपनी तैनाती के तहत पेट्रोलिंग कर सकें.

राष्ट्रपति ट्रंप ने की पुष्टि: नेशनल गार्ड जवान सारा बेकस्ट्रॉम की मौत

वॉशिंगटन में हुए हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार मीडिया के सामने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भावुक बयान में बताया कि घायल नेशनल गार्ड जवानों में से एक, वेस्ट वर्जीनिया की सारा बेकस्ट्रॉम, की मौत हो गई है. 

Advertisement

.@POTUS announces that U.S. Army Specialist Sarah Beckstrom of Summersville, West Virginia, one of the National Guardsmen savagely attacked yesterday in Washington, D.C., has just passed away.

May God be with her family 🙏 pic.twitter.com/BEbAOxmJme

— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) November 27, 2025

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'वेस्ट वर्जीनिया की सारा बेकस्ट्रॉम, जिनके बारे में हम बात कर रहे थे… बेहद सम्मानित, युवा और शानदार इंसान थीं. वह अब हमारे बीच नहीं रहीं. वह चल बसी हैं.'

संदिग्ध का CIA कनेक्शन

अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान 29 साल रहमानुल्लाह लाकनवाल के रूप में की है. एक अफगान नागरिक, जो वॉशिंगटन स्टेट में रहता था और जिसने अफगानिस्तान में अमेरिकी एजेंसियों के साथ काम किया था.

CIA डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ के अनुसार, “बाइडन प्रशासन ने 2021 में अफगानिस्तान से निकासी के दौरान लाकनवाल को उसकी पिछली सेवाओं के आधार पर अमेरिका आने की अनुमति दी थी.”

जांचकर्ताओं का कहना है कि लाकनवाल वॉशिंगटन स्टेट से गाड़ी चलाकर राजधानी पहुंचा और फिर नेशनल गार्ड सदस्यों पर हमला किया.

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन में ट्रंप के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन, सड़कों पर गूंजे 'इम्पीच, कन्विक्ट और रिमूव' के नारे

उस पर असॉल्ट विद इंटेंट टू किल, हथियार रखने और हमले की तीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि फायरिंग के वक्त दोनों गार्ड सदस्य हथियारबंद थे.

Advertisement

नेशनल गार्ड की तैनाती और ट्रंप का बयान

डोनाल्ड ट्रंप के अगस्त महीने में दिए गए आदेश के बाद वॉशिंगटन में बड़ी संख्या में नेशनल गार्ड तैनात किए गए थे. फिलहाल शहर में 2,188 गार्ड कर्मी मौजूद हैं। हमले के बाद रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि ट्रंप ने 500 अतिरिक्त गार्ड जवानों की मांग की है.

बुधवार रात अपनी प्रतिक्रिया में ट्रंप ने इस घटना को “आतंक की वारदात” बताया और कहा कि “बाइडन सरकार के दौरान अफगानिस्तान से आए हर व्यक्ति की दोबारा जांच होनी चाहिए.”

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement