'मस्क ने बड़ी गलती की, उम्मीद है वे वापस आएंगे', एलॉन और ट्रंप की तनातनी पर बोले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

जेडी वेंस ने कहा कि मस्क को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है. मैं ये नहीं कह रहा कि उन्हें इस बिल से सहमत होना है या मेरी हर बात से सहमत होना है. मुझे लगता है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की ये बहुत बड़ी गलती है. दुनिया का सबसे अमीर और प्रभावशाली इनोवेटर देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ खड़ा है.

Advertisement
ट्रंप-मस्क विवाद पर जेडी वेंस ने प्रतिक्रिया दी है ट्रंप-मस्क विवाद पर जेडी वेंस ने प्रतिक्रिया दी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अरबपति करोबारी एलॉन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रहे तनातनी पर प्रतिक्रिया दी है. वेंस ने इसे एलॉन मस्क की बड़ी गलती बताया और उम्मीद जताई कि मस्क वापस आएंगे.

क्या है विवाद की वजह?

एलॉन मस्क और ट्रंप के बीच विवाद तब गहरा गया जब मस्क ने हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मस्क ने ट्रंप के खर्च और टैक्स कटौती वाले विधेयक जिसे ट्रंप 'One Big Beautiful Bill' कह रहे हैं, उसकी कड़ी आलोचना की.

Advertisement

इस पर ट्रंप ने मस्क को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एलॉन को इस बिल के बारे में बताया था, खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सब्सिडी में कटौती की बात, लेकिन एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बिल उन्हें कभी दिखाया ही नहीं गया.

उपराष्ट्रपति वेंस ने क्या कहा?

एक पॉडकास्ट में कॉमेडियन थियो वॉन से बातचीत करते हुए जेडी वेंस ने कहा कि मस्क को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है. मैं ये नहीं कह रहा कि उन्हें इस बिल से सहमत होना है या मेरी हर बात से सहमत होना है. मुझे लगता है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की ये बहुत बड़ी गलती है. दुनिया का सबसे अमीर और प्रभावशाली इनोवेटर देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ खड़ा है. वेंस ने कहा कि ट्रंप देश को बचाने के लिए जितना कर रहे हैं, उतना उनके जीवनकाल में किसी ने नहीं किया. उन्होंने मस्क से संयम रखने की अपील की और कहा कि ट्रंप भी बहुत संयम बरत रहे हैं.

Advertisement

वेंस ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि एलॉन मस्क समझदारी से काम लेंगे और वापस आएंगे. ट्रंप एलॉन की आलोचनाओं से थोड़े निराश जरूर हुए हैं, लेकिन उन्होंने मस्क के खिलाफ कोई सीधी जंग नहीं छेड़ी है.

ट्रंप का जवाब और मस्क का पलटवार

ट्रंप ने मस्क पर अत्यधिक प्रतिक्रिया देने और बर्ताव में मुश्किल होने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी धमकी दी कि मस्क की कंपनियों को मिलने वाले सरकारी ठेक और सब्सिडी रोकी जा सकती है. इस पर मस्क ने X पर लिखा कि मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स हाउस पर कब्जा कर लेते और सीनेट में भी बहुमत पा लेते. दरअसल एलॉन मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार में भारी आर्थिक सहयोग किया था.

मस्क ने लगाया बड़ा आरोप

इस तनातनी के बीच मस्क ने एक और बड़ा आरोप लगाते हुए X पर दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन की फाइलों में है. हालांकि उन्होंने बाद में यह पोस्ट हटा दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement