अमेरिका: ऑपरेशन के बाद कमर दर्द ठीक नहीं हुआ, इसलिए हॉस्पिटल पर किया था हमला

तुलसा पुलिस के चीफ वेंडेल फ्रैंकलिन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हमें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक लुइस को दर्द हो रहा था और उसे दर्द से राहत नहीं मिल रही थी. इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement
तुलसा पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. -सांकेतिक तस्वीर तुलसा पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. -सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • सर्जरी के बाद भी दर्द से परेशान था आरोपी
  • हमले के बाद आरोपी ने खुद को मार ली थी गोली

अमेरिका के ओक्लाहोमा अस्पताल (Oklahoma hospital) में बुधवार को हुई गोलीबारी मामले में नया खुलासा हुआ है. आरोपी ने हॉस्पिटल में कमर दर्द का इलाज कराया था. इलाज के बाद जब कमर दर्द ठीक नहीं हुआ तो उसने अस्पताल पर हमला कर दिया था. बता दें कि 45 साल के आरोपी माइकल लुइस ने अस्पताल में हमला कर डॉ. प्रेस्टन फिलिप्स और तीन अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फिर खुद आत्महत्या कर ली थी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लुइस बार-बार दर्द की शिकायत करते हुए क्लिनिक को फोन कर रहा था. इसके बाद उसने ओल्काहोमा हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिस पहुंचकर सर्जरी करने वाले डॉक्टर फिलिप्स की गोली मारकर हत्या कर दी.

सर्जरी के बाद भी दर्द से परेशान था आरोपी

तुलसा पुलिस के चीफ फ्रैंकलिन ने कहा कि लुइस रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए आर्थोपेडिक सर्जन फिलिप्स के पास आया था. फिलिप्स ने 19 मई को लुइस की सर्जरी की और 24 मई को अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी थी. 

उन्होंने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लुइस ने कई बार डॉक्टर फिलिप्स के ऑफिस में फोन किया और बताया कि उसे अभी भी दर्द हो रहा है. इसके बाद मंगलवार को फिलिप्स ने लुइस के कमर दर्द की जांच की और घर भेज दिया. इसके बाद बुधवार को लुइस ने फिर से डॉक्टर फिलिप्स के ऑफिस में फोन कर कहा कि उसे अभी भी दर्द हो रहा है. 

Advertisement

डॉक्टरों को लगातार मिल रही हैं धमकियां

2019 में अमेरिकन एकेडमी ऑफ पेन मेडिसिन की बैठक में दो-तिहाई से अधिक दर्द विशेषज्ञों ने कहा कि एक मरीज ने उन्हें साल में कम से कम एक बार शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. एकेडमी के पूर्व अध्यक्ष और मेयो क्लिनिक के प्रोफेसर डॉक्टर डब्ल्यू. माइकल हूटेन ने कहा कि हमें इसके बारे में तभी पता चलता है जब इस तरह की घटनाएं होती हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement