गाजा में हवाई जहाज से भोजन और राहत सामग्री भेजेगी अमेरिकी सेना, राष्ट्रपति जो बाइडेन की घोषणा

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि अमेरिकी सेना गाजा में हवाई जहाज से भोजन और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करेगी. बाइडेन ने गाजा में मानवीय सहायता के लिए एयरड्रॉप सुविधा शुरू करने की घोषणा की.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि अमेरिकी सेना गाजा में हवाई जहाज से भोजन और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करेगी. बाइडेन ने गाजा में मानवीय सहायता के लिए एयरड्रॉप सुविधा शुरू करने की घोषणा की. बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी एयरड्रॉप आने वाले दिनों में होगी, लेकिन उन्होंने कोई विशेष जानकारी नहीं दी. बता दें कि जॉर्डन और फ्रांस समेत अन्य देश पहले ही गाजा में हवाई सहायता पहुंचा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: इजरायली फोर्स की गोलीबारी में 104 की मौत

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें और अधिक मदद करने की जरूरत है और अमेरिका और अधिक मदद करेगा. उन्होंने कहा कि गाजा को दी जाने वाली सहायता पर्याप्त नहीं है. उधर, व्हाइट हाउस में प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि एयरड्रॉप एक निरंतर प्रयास बनेगा. पहली एयरड्रॉप में खाने के लिए तैयार भोजन होगा.

भुखमरी के कगार पर 576,000 लोग 
US कार्यालय के अनुसार, गाजा पट्टी में कम से कम 576,000 लोगों के पास खाने को भोजन नहीं है, जिससे सभी भुखमरी के कगार पर हैं. गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायली सेना ने गुरुवार तड़के गाजा शहर के पास एक राहत काफिले तक पहुंचने की कोशिश कर रहे 100 से अधिक लोगों को मार डाला. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के साथ शुरू हुए युद्ध में फिलिस्तीनियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है.

Advertisement

जानवरों का चारा खाने को मजबूर लोग
युद्ध क्षेत्र में हालात ऐसे हैं कि जीवित रहने के लिए लोग जानवरों का चारा और यहां तक कि कैक्टस भी खा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे कुपोषण और पानी की कमी से अस्पतालों में मर रहे हैं. अमेरिका ने कहा है कि उसे सहायता पहुंचाने में बहुत मुश्किल हो रही है.

अमेरिका के एक रिटायर्ड वायु सेना जनरल ने कहा कि एयरड्रॉप एक ऐसी सुविधा है जिसे अमेरिकी सेना प्रभावी ढंग से पूरा कर सकती है. वायु सेना जनरल ने उत्तरी इराक पर नो-फ्लाई ज़ोन की कमान संभाली थी.

बाइडेन को रमजान तक इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते की उम्मीद
जो बिडेन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 10 मार्च से शुरू होने वाले मुस्लिम उपवास महीने रमजान के समय तक इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हो जाएगा. बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि हम अभी भी इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट तक नहीं पहुंचे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement