अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए अच्छी खबर आई है. राष्ट्रपति पद के निर्दलीय उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने शुक्रवार को चुनाव अभियान से अपनी दावेदारी वापस लेते हुए ट्रंप का समर्थन करने का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में बने रहकर वह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की मदद नहीं करना चाहते हैं.
हालांकि विश्लेषक अभी इस बात को लेकर पुख्ता नहीं है कि कैनेडी का समर्थन ट्रंप की मदद करेगा या नहीं. 5 नवंबर के चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है.
कैनेडी का बयान
कैनेडी ने कहा कि उन्होंने ट्रंप और उनके सहयोगियों से कई बार मुलाकात की और पाया कि वे सीमा सुरक्षा, फ्री स्पीच और युद्धों को समाप्त करने जैसे मुद्दों पर वह ट्रंप से सहमत हैं. मीडिया से बात करते हुए कैनेडी ने कहा, "अभी भी कई मुद्दे और दृष्टिकोण हैं जिन पर हमारे बीच बहुत गंभीर मतभेद हैं. लेकिन हम अन्य प्रमुख मुद्दों पर एकमत हैं." कैनेडी ने कहा कि वह चुनाव के परिणाम को निर्धारित करने वाले 10 चुनावी राज्यों में मतपत्र से अपना नाम हटा देंगे और अन्य राज्यों में उम्मीदवार के रूप में बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय मूल की कमला हैरिस को बड़ा झटका
कैनेडी अप्रैल 2023 में डेमोक्रेटिक नामांकन के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे. उस समय मतदाताओं ने उम्रदराज बाइडेन और कानूनी मामले झेल रहे ट्रंप दोनों को नापसंद किया था जिसके बाद उन्होंने अपना प्लान बदल लिया और एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया.
परिवार ने जताई थी नाराजगी
नवंबर 2023 के रॉयटर्स/इप्सोस के एग्जिट पोल में दिखा कि कैनेडी बाइडेन और ट्रंप के साथ तीन-तरफ़ा दौड़ में 20% अमेरिकियों का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं.
उन्होंने फरवरी 2024 के सुपर बाउल के दौरान एक हाई-प्रोफाइल विज्ञापन चलाया, जिसमें उनके पिता, अमेरिकी सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी और चाचा पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी का जिक्र किया गया था. और उनके हाई-प्रोफाइल परिवार के अधिकांश लोगों ने इस पर नाराजगी जताई थी.
उनकी बहन केरी कैनेडी ने शुक्रवार को कहा कि ट्रंप का समर्थन करने के उनके फैसले ने परिवार के मूल्यों के साथ विश्वासघात किया है. कैरी कैनेडी ने सोशल मीडिया पर कहा, "यह एक दुखद कहानी का दुखद अंत है." कुछ समय के लिए, बाइडेन और ट्रंप दोनों इस बात को लेकर चिंतित थे कि कैनेडी चुनाव परिणाम को बदलने के लिए पर्याप्त समर्थन प्राप्त कर सकते हैं.
लेकिन पिछले दो महीनों में जैसे-जैसे प्रचार तेज होता गया तो चुनावी अभियान ने भी पलटी मारी. ट्रंप एक हत्या के प्रयास से बच गए और 81 वर्षीय बाइडेन ने अपनी ही पार्टी के दबाव के आगे झुककर अभियान की कमान हैरिस को सौंप दी. इसके बाद 70 वर्षीय कैनेडी को लेकर मतदाताओं की रुचि कम हो गई.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव में हिंदुस्तान की धाक, वैदिक मंत्रोच्चार से शुरू हुआ डेमोक्रेटिक पार्टी का तीसरे दिन का कन्वेंशन
कम होता गया कैनेडी का समर्थन
इस महीने की शुरुआत में एक इप्सोस के एग्जिट पोल ने दिखाया कि उनका राष्ट्रीय समर्थन 4% तक गिर गया है, जो बहुत कम है लेकिन यह अभी भी ट्रंप-हैरिस के कड़े मुकाबले में यह अहम साबित हो सकता है. ट्रंप ने लास वेगास में एक अभियान के दौरान कैनेडी के समर्थन का जश्न मनाया. उन्होंने कहा, "मैं बॉबी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह बहुत अच्छा था. वह एक महान व्यक्ति हैं, जिनका हर कोई सम्मान करता है."
डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की वरिष्ठ सलाहकार मैरी बेथ काहिल ने एक बयान में कहा, "डोनाल्ड ट्रंप समर्थन हासिल नहीं कर रहे हैं. उन्हें एक असफल फ्रिंज उम्मीदवार का बोझ विरासत में मिला है. अच्छा हुआ."
क्या कहते हैं विश्लेषक
ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर विलियम रोसेनबर्ग ने कहा कि कैनेडी के कम समर्थन को देखते हुए इस कदम का राष्ट्रपति चुनाव पर असर पड़ने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, "अगर उन्होंने तीन महीने पहले ऐसा किया होता, तो शायद इसका अलग तरह का असर होता."
ये भी पढ़ें: US: बिल क्लिंटन बोले- 2 विकल्प हैं, एक कमला हैरिस और दूसरा 'वो बंदा'
विश्लेषक पोलस्टर टोनी फैब्रीज़ियो ने तर्क दिया कि कैनेडी के समर्थक चुनावी राज्यों में हैरिस की तुलना में ट्रंप का अधिक समर्थन करेंगे. ट्रंप का समर्थन करने वाले एक सुपर पीएसी ने बुधवार को रॉयटर्स को बताया कि समर्थन करने के बदले में, कैनेडी संभावित ट्रंप प्रशासन में नौकरी की उम्मीद कर रहे होंगे.
कैनेडी ने मार्च में रॉयटर्स को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि अगर वे राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे बाइडेन के हस्ताक्षर मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम के कई प्रावधानों को निरस्त कर देंगे और अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले अप्रवासियों के लिए दक्षिणी सीमा को बंद करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने इज़रायल के लिए भी दृढ़ समर्थन की पेशकश की.
aajtak.in