'मैं रोहित शर्मा के साथ...', अमेरिकी नेता ने इंडिया टुडे के पत्रकार पर हमले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

रो खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक बयान में गांधी के सहायक कर्मचारियों की हरकतों की आलोचना की, जिसमें शारीरिक हमले और फोन जब्त करने को प्रेस की स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन बताया. खन्ना ने एक्स पर लिखा, "मैं रोहित शर्मा के साथ खड़ा हूं और पहले संशोधन के लिए अपने समर्थन में स्पष्ट हूं."

Advertisement
अमेरिकी कांग्रेस नेता रो खन्ना ने पत्रकार रोहित शर्मा का समर्थन किया (फाइल फोटो) अमेरिकी कांग्रेस नेता रो खन्ना ने पत्रकार रोहित शर्मा का समर्थन किया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

अमेरिका में राहुल गांधी की टीम द्वारा इंडिया टुडे के पत्रकार रोहित शर्मा के साथ बदसलूकी की गई थी. इसके बाद से कांग्रेस लगातार निशाने पर है. इस क्रम में भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना ने इंडिया टुडे के रिपोर्टर रोहित शर्मा के प्रति कड़ा समर्थन व्यक्त किया है. यह घटना राहुल गांधी की हाल ही में अमेरिका की यात्रा के दौरान हुई, जिसे शर्मा इंडिया टुडे के लिए कवर कर रहे थे.

Advertisement

रो खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक बयान में गांधी के सहायक कर्मचारियों की हरकतों की आलोचना की, जिसमें शारीरिक हमले और फोन जब्त करने को प्रेस की स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन बताया. खन्ना ने एक्स पर लिखा, "मैं रोहित शर्मा के साथ खड़ा हूं और पहले संशोधन के लिए अपने समर्थन में स्पष्ट हूं."

कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे खन्ना ने कहा, "वह एक निष्पक्ष पत्रकार हैं. उनके फोन को छीनना, उन्हें धक्का देना और उनकी रिकॉर्डिंग को डिलीट करना अनैतिक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ विश्वासघात है." 

खन्ना की यह टिप्पणी शर्मा द्वारा इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दिए जाने के जवाब में आई है, जिसे उन्होंने इंडिया टुडे के लिए एक लेख में साझा किया था. 

Advertisement

बता दें कि यह विवाद राहुल गांधी के डलास में डीएफडब्ल्यू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले हुआ था. राहुल गांधी के डलास दौरे से पहले शर्मा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के साथ एक इंटरव्यू की व्यवस्था की. पित्रोदा के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान शर्मा ने चार सवाल पूछे. हालांकि, जब उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी अमेरिकी सांसदों के साथ अपनी चर्चा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और उनकी हत्या का मुद्दा उठाएंगे, तो स्थिति और बिगड़ गई.

राहुल गांधी की एडवांस टीम के एक सदस्य ने बीच में ही टोकते हुए चिल्लाया, “बंद करो! बंद करो, इंटरव्यू बंद करो” और जबरन रोहत शर्मा का फोन जब्त कर लिया. शर्मा ने बताया कि इस सवाल के कारण हाथापाई हुई, जिसके दौरान गांधी की टीम के सदस्यों ने उनका फोन जब्त कर लिया और रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी. शर्मा द्वारा इस दुखद घटना के बारे में लिखे जाने के बाद, सैम पित्रोदा ने पत्रकार को फोन करके घटना के लिए माफ़ी मांगी और मामले की गहन जांच करने का वादा किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement