शादी के एक दिन बाद ही पति-पत्नी ने लिया तलाक, मुस्लिम देश में बना रिकॉर्ड

यूएई में एक कपल ने शादी के एक दिन बाद ही तलाक ले लिया है. तलाक का ये मामला 2021 का है. इस साल रजिस्टर सभी तलाक के मामलों में सबसे लंबी शादी 47 साल की थी. एक विदेशी कपल 47 सालों बाद तलाक लेकर अलग हो गया.

Advertisement
यूएई में एक दिन की शादी (Representational Image- Reuters) यूएई में एक दिन की शादी (Representational Image- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST
  • UAE की सबसे छोटी शादी
  • शादी के एक दिन बाद ही कपल ने लिया तलाक
  • 2021 का है मामला

शादी के वक्त हर कपल यही सोचता है कि अब वे एक-दूसरे का जीवन भर साथ निभाएंगे लेकिन कई बार रिश्ते बहुत जल्दी टूट जाते हैं. यूएई में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां शादी के ठीक एक दिन बाद पति-पत्नी ने तलाक ले लिया. इसी के साथ ही ये शादी यूएई की सबसे कम अवधि तक रही शादी के रूप में दर्ज हो गई है.

Advertisement

खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के न्याय मंत्रालय ने पिछले साल यूएई में हुए तलाक को लेकर आंकडे़ जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में यूएई में 648 तलाक के मामले दर्ज किए गए. इनमें सबसे छोटी शादी एक दिन की थी और सबसे लंबी शादी 47 साल की. 47 साल शादी में रहने के बाद अलग होने वाला कपल यूएई का मूल निवासी नहीं था.

आंकड़ों से पता चला कि 311 तलाक के मामले यूएई कपल्स के थे जबकि 194 मामले विदेशियों के थे. पंद्रह तलाक के मामले यूएई की महिला नागरिक और विदेशी नागरिक के बीच के थे. 

संघीय अदालतों ने शारजाह, अजमान, उम्म अल क्वैन और फुजैराह अमीरात शहरों में इन तलाक को पंजीकृत किया. न्याय मंत्रालय के अनुसार, 2021 में इन शहरों में पंजीकृत विवाहों की कुल संख्या 4,542 थी.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ शादियां एक दिन से लेकर 15 दिनों तक चलीं क्योंकि कपल्स ने शादी के एक महीना पूरा होने के पहले ही अलग-अलग कारणों से तलाक की अर्जी दे दी. वहीं कुछ कपल्स ने शादी के 30 और 47 सालों बाद तलाक की अर्जी दी.

जल्द टूटती शादियों की वजह क्या है?

टूटती शादियों को लेकर यूएई में पारिवारिक सलाहकारों और मनोवैज्ञानिकों ने कई कारण दिए हैं जैसे- पार्टनर को धोखा देना या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, तैयारी और प्रतिबद्धता की कमी, बातचीत का न होना, शारीरिक दुर्व्यवहार या गाली-गलौच, सोशल मीडिया, पति-पत्नी में से किसी एक का जिम्मेदारियों को निभाने में हटना और न पूरी होने वाली उम्मीदें पालना. 

एडवांस क्योर के साथ काम कर रही क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. डॉली हबल ने जल्द टूटती शादियों को लेकर खलीज टाइम्स को बताया कि शादी और जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता की कमी के कारण कई शादियां तलाक तक पहुंच जाती है.

वो बताती हैं, 'बहुत से लोग शादी के दिन की तैयारी करते हैं, शादी के लिए नहीं. जब साथी एक-दूसरे के लिए समर्पित नहीं होते हैं, तो वे अपने रिश्ते को बनाए रखने में विफल हो सकते हैं. समय के साथ उनका रिश्ता कमजोर होता जाता है और यही आगे चलकर तलाक का कारण बनता है. जब आप एक रिश्ते में होते हैं, तो आपको अपनी प्राथमिकताओं पर दोबारा से सोचने की जरूरत होती है. इस रिश्ते में आपको दोनों के बारे में सोचने की जरूरत होती है, न कि केवल आप के बारे में.'

Advertisement

डॉली हबल ने जल्दी तलाक का कारण बताते हुए कहा कि मानसिकता और व्यक्तित्व में अंतर से शादियां जल्दी टूट जाती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कपल्स में लगातार झगड़े और तर्क-वितर्क होते हैं. पति-पत्नी किसी एक बात पर सहमत होने के बजाय साबित करना चाहते हैं कि वे सही हैं और दूसरा गलत है.

शादी टूटने को लेकर वो आगे कहतीं हैं, 'कुछ शादियां बेवफाई या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण भी टूट जाती हैं. साथी के बेवफा होने से तलाक हो सकता है क्योंकि कई लोग धोखे को बर्दाश्त नहीं कर सकते. शादी में बेवफाई एक बुरी आदत है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement