मालदीव में भारतीयों से भिड़ गए स्थानीय नागरिक, दो घायल, एक डिटेन

मालदीव की राजधानी माले से करीब 7 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बसे शहर हुलहुमाले के सेंट्रल पार्क के पास रात करीब 9 बजे मालदीव के स्थानीय नागरिक भारतीय नागरिकों से भिड़ गए. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

भारत और मालदीव से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत और मालदीव की सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच अब मालदीव में भारतीय नागरिकों और स्थानीय लोगों के भिड़ने का मामला सामने आया है. झगड़े में में दो लोग घायल हुए हैं. वहीं, वारदात के बाद एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.

लोकल मीडिया के मुताबिक वारदात मालदीव की राजधानी माले से करीब 7 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बसे शहर हुलहुमाले के सेंट्रल पार्क के पास रात करीब 9 बजे हुई. पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, वह मालदीव का स्थानीय नागरिक है. हालांकि, अभी पुलिस ने घायल शख्स की नागरिकता के बारे में जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पुलिस के मुताबिक झगड़े के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. हालांकि, पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जनता का समर्थन, मिली भारी जीत

हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के चीन समर्थक रुख को देश की जनता का भारी समर्थन मिला था, जिसका सबूत संसदीय चुनाव में उनकी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) पार्टी की भारी जीत के बाद देखने को मिला. मालदीव के संसदीय चुनाव में पीएनसी को प्रचंड बहुमत मिला.

कानून पास करने में नहीं होगी परेशानी

पीएनसी ने मालदीव की संसद मजलिस की 93 में से 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था. मुइज्जू की पार्टी ने 86 सीटों में से 66 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यह संख्या सदन में दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा थी. मजलिस में प्रचंड जीत भारत विरोधी माने-जाने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू के लिए बेहद अहम है, क्योंकि अब उनकी सरकार को संसद में कोई भी कानून पास करने में परेशानी नहीं आएगी.

Advertisement

चुनाव नतीजों ने पलट दी जाती

मुइज्जू की पार्टी का मालदीव का संसदीय चुनाव जीतना भारत के लिए इसलिए चिंता का विषय है, क्योंकि चुनाव से पहले संसद में भारत समर्थक माने जाने वाली पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत था, लेकिन चुनाव नतीजों ने बाजी पलट दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement