USA: हॉस्टन में टेस्ला की ड्राइवरलेस गाड़ी का एक्सीडेंट, दो लोगों की मौत

अधिकारियों ने कहा कि टेस्ला गाड़ी की ड्राइवर सीट पर कोई नहीं था और ड्राइवर की बगल वाली सीट पर एक शख्स था और पीछे वाली सीट पर एक शख्स था, जिनकी मौत हो गई है.

Advertisement
टेस्ला की 2019 मॉडल एस टेस्ला की 2019 मॉडल एस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • गाड़ी की ड्राइवर सीट पर कोई नहीं था
  • बगल और पीछे बैठे दो शख्स की मौत

अमेरिका के हॉस्टन में टेस्ला की ड्राइवरलेस गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे के बाद गाड़ी में आग लग गई, जिसमें झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि टेस्ला गाड़ी की ड्राइवर सीट पर कोई नहीं था और ड्राइवर की बगल वाली सीट पर एक शख्स था और पीछे वाली सीट पर एक शख्स था, जिनकी मौत हो गई है.

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, टेस्ला की 2019 मॉडल एस शनिवार को उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई, जब वह तेज रफ्तार में थी और एक मोड़ पर अपना संतुलन खो बैठी, कार सीधे पेड़ से टकरा गई, इसके बाद कार में आग लग गई. आग पर किसी तरह काबू पाया गया. इसके बाद कार से दो लाशें बरामद की गई हैं.

इस हादसे के बाद एक बार फिर टेस्ला की सेमी-ऑटोमेटेड ड्राइविंग सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं. यह सवाल उस वक्त उठ रहे हैं, जब टेस्ला अपने ग्राहकों के लिए फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के साथ कार की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. मार्च में ही अमेरिका ऑटो सेफ्टी एजेंसी ने टेस्ला की गाड़ियों की दुर्घटना के 27 मामलों की जांच शुरू की है, जिसमें तीन हाल में हुए हैं.

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने जनवरी में कहा था कि वह अपने फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर से भारी मुनाफे की उम्मीद करते हैं. उनका कहना था, 'अत्यधिक विश्वास है कि कार इस साल अधिक विश्वसनीयता के साथ फुल ड्राइव करने में सक्षम होगी.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement