'भारत की कार्रवाई उकसावे वाला कदम...', पाकिस्तान की पिटाई पर 'दोस्त' तुर्की को हुआ दर्द

तुर्की ने अपने बयान में कहा है कि इस प्रकार की उकसावे वाली कार्रवाइयों, आम नागरिकों और नागरिक ढांचे पर हमलों की वह कड़ी निंदा करता है. साथ ही उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और एकतरफा कदमों से बचने की अपील की है.

Advertisement
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड अटैक किया है. इसे लेकर तुर्की ने गंभीर चिंता जताई है. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर भारत द्वारा बुधवार रात किए गए मिसाइल हमले को 'जंग को न्योता देने वाला' करार दिया है. बता दें कि ये हमला पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर किया गया था, जिसे भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया.

Advertisement

तुर्की ने अपने बयान में कहा है कि इस प्रकार की उकसावे वाली कार्रवाइयों, आम नागरिकों और नागरिक ढांचे पर हमलों की वह कड़ी निंदा करता है. साथ ही उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और एकतरफा कदमों से बचने की अपील की है.

तुर्की ने उम्मीद जताई है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द तनाव को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे और आतंकवाद विरोधी प्रयासों सहित जरूरी तंत्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

तुर्की ने पाकिस्तान द्वारा 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जांच की मांग को भी अपना समर्थन दिया है. यह वही हमला है जिसमें भारत के 26 नागरिकों की जान गई थी और जिसके जवाब में भारत ने आतंकवादी ठिकानों पर यह सैन्य कार्रवाई की.

Advertisement

वहीं, भारतीय मिसाइल हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. इसके साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के शहरों पर आधी रात के बाद भारत ने हमले किए. पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पूरे प्रांत में इमरजेंसी का ऐलान किया है. पंजाब पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रखा गया है. पंजाब के अस्पतालों में सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर आने का आदेश दिया गया है और पंजाब के सभी जिलों में जिला प्रशासन को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है. नागरिक सुरक्षा सहित सभी संबंधित संस्थानों के अधिकारियों और कर्मियों को बुलाया गया है. बयान में कहा गया है कि बुधवार को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement