नेपाल: यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 3 की मौत, 12 घायल

हादसा पश्चिमी नेपाल के रोल्पा जिले में हुआ. जहां रोलपा जिले में सुलीचौर से गजुल तक 15 यात्रियों को ले जा रही जीप खाई में गिर गई. जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.

Advertisement
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है (Demo Pic) पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है (Demo Pic)

aajtak.in

  • काठमांडू,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:53 AM IST

पश्चिमी नेपाल में बुधवार को एक यात्रियों से भरी जीप पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. जिसमें एक ही परिवार के कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और बारह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक हादसा पश्चिमी नेपाल के रोल्पा जिले में हुआ. जहां रोलपा जिले में सुलीचौर से गजुल तक 15 यात्रियों को ले जा रही जीप खाई में गिर गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जीप पहाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई. दुर्घटना में मारे गए लोग एक ही परिवार के हैं. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि घटना में 12 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें कोहलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement