तस्लीमा नसरीन का दावा- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर लिखा, इसलिए FB अकाउंट बैन

तस्लीमा नसरीन का फेसबुक अकाउंट 7 दिन के लिए बैन कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर मुसलमानों की ओर से हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लिखा था, जिस कारण फेसबुक ने उनके अकाउंट को बंद कर दिया है.

Advertisement
तस्लीमा नसरीन (फाइल फोटो) तस्लीमा नसरीन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • तस्लीमा नसरीन का फेसबुक अकाउंट बंद
  • ट्वीट कर दावा- 7 दिन के लिए हुआ बैन

बांग्लादेश की लेखिका और इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ मुखर रहने वालीं तस्लीमा नसरीन का फेसबुक अकाउंट फिर से बैन कर दिया गया. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

तस्लीमा नसरीन ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर मुसलमानों की ओर से हो रहे अत्याचारों के खिलाफ लिखने पर उनके फेसबुक अकाउंट को 7 दिन के लिए बैन कर दिया गया है.

Advertisement

तस्लीमा नसरीन ने अपने ट्वीट में वोट कंटेंट भी शेयर किया है जिसे लिखने पर उनका अकाउंट सस्पेंड किया गया.

तस्लीमा नसरीन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर लगातार बांग्लादेश सरकार की आलोचना करती रही हैं. उन्होंने पिछले महीने एक ट्वीट कर लिखा था कि बांग्लादेश का नया नाम जिहादीस्तान हो गया है. हिंदुओं के पूजा पंडालों, मंदिरों, घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. 

बांग्लादेश के कोमिल्ला में पिछले महीने उस वक्त हिंसा भड़क गई थी, जब एक दुर्गा पूजा पंडाल में हनुमानजी की मूर्ति पर कुरान रखे जाने की अफवाह फैली थी. इस अफवाह के बाद बांग्लादेश में जबरदस्त सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी. जगह-जगह हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा था और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही थी.

इस मामले में मंदिर में कुरान रखने वाले इकबाल हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ भड़की हिंसा में कई लोग मारे गए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement