US: गलती से अल साल्वाडोर निर्वासित किए गए शख्स की वापसी में ट्रंप प्रशासन को सुविधा देनी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है, "अमेरिका स्वीकार करता है कि अब्रेगो गार्सिया को अल साल्वाडोर में उनके निष्कासन पर रोक लगाने वाले एक रोक आदेश के अंतर्गत था और इसलिए अल साल्वाडोर में निष्कासन अवैध था."

Advertisement
अब्रेगो गार्सिया (तस्वीर: रॉयटर्स) अब्रेगो गार्सिया (तस्वीर: रॉयटर्स)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निचली अदालत के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें ट्रंप प्रशासन को गलती से अल साल्वाडोर निर्वासित किए गए मैरीलैंड के व्यक्ति किल्मर अब्रेगो गार्सिया (Kilmar Abrego Garcia) को वापस अमेरिका भेजने में मदद करने की जरूरत थी.

कोर्ट ने इस बात पर सहमति जताई कि अमेरिकी जिला जज पाउला ज़िनिस ने अपने अधिकार के अंतर्गत काम किया, जब उन्होंने सरकार को निर्देश दिया कि अब्रेगो गार्सिया को साल्वाडोर की हिरासत से रिहा करने में मदद करें और उनके मामले को ऐसे देखें जैसे कि उन्हें कभी निर्वासित ही नहीं किया गया था.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

साल 2019 से अमेरिकी वर्क परमिट वाले मैरीलैंड निवासी अब्रेगो गार्सिया को 12 मार्च को ICE द्वारा हिरासत में लिया गया था और गिरोहों द्वारा उत्पीड़न के खतरे की वजह से निर्वासन संरक्षण होने के बावजूद तीन दिन बाद अल साल्वाडोर निर्वासित कर दिया गया था.

उन्हें एक हाई-प्रोफाइल फ्लाइट में भेजा गया था, जिसमें कथित गिरोह के सदस्य भी थे और अब उन्हें एल साल्वाडोर की बड़ी आतंकवाद विरोधी जेल में रखा गया है, जो अमेरिका द्वारा वित्तपोषित निर्वासन कार्यक्रम का हिस्सा है. न्याय विभाग ने सुप्रीम कोर्ट से न्यायाधीश ज़िनिस के 4 अप्रैल के आदेश को रोकने के लिए कहा, जिसमें तर्क दिया गया कि अब्रेगो गार्सिया की वापसी को "प्रभावी" बनाने का निर्देश विदेशी मामलों में कार्यकारी प्राधिकरण का उल्लंघन करता है.

यह भी पढ़ें: 'यह न्याय की दिशा में अहम कदम...', तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बोला अमेरिका

Advertisement

जजों ने सहमति व्यक्त की कि इस शब्द को स्पष्टीकरण की जरूरत है, लेकिन उन्होंने फैसले के मूल को बरकरार रखा. कोर्ट ने प्रशासन को निर्देश दिया कि वह अब्रेगो गार्सिया को वापस लाने के लिए की गई सभी कोशिशों की डीटेल्स दे. उसे विशेष रूप से एल साल्वाडोर में निर्वासित करने में एक "प्रशासनिक त्रुटि" को स्वीकार करते हुए, सरकारी वकीलों ने कहा कि निष्कासन स्वयं वैध था.

उदार न्यायाधीशों की तरफ से लिखते हुए जस्टिस सोनिया सोटोमायर ने सरकार की कार्रवाई की आलोचना की, जिसमें कहा गया कि अब्रेगो गार्सिया की गिरफ्तारी, निर्वासन या वर्तमान हिरासत के लिए उसके पास कोई कानूनी आधार नहीं है. अब्रेगो गार्सिया, जिसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, अपनी अमेरिकी पत्नी और उनके अमेरिकी नागरिक बच्चे के साथ रहता है, साथ ही उसकी पत्नी के दो बच्चे भी हैं. उनके वकील किसी भी गिरोह से जुड़े होने से इनकार करते हैं.

(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement