हत्या से पहले ही खौफ के साये में जी रहा था सरबजीत का कातिल अमीर, सामने आया Exclusive वीडियो

जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या के आरोपी अमीर सरफराज की लाहौर में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस बीच अमीर का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह सड़क पर पैदल जा रहा है, तभी उसे आभास होता है कि कोई उसका पीछा कर रहा है, वह तुरंत सड़क किनारे खड़े ऑटो में बैठता है और फरार हो जाता है.

Advertisement
सरबजीत के हत्यारे अमीर का वीडियो आया सामने सरबजीत के हत्यारे अमीर का वीडियो आया सामने

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

पाकिस्तान में एक बार फिर से अज्ञात हमलावरों ने एक आतंकी को मार गिराया है. लश्कर आतंकी अमीर सरफराज, हाफिज सईद का करीबी था. बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने सरफराज को गोलियों से भून दिया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम दोड़ दिया.

अमीर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर हाई सिक्योरिटी वाले जेल में सरबजीत सिंह पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. इस बीच आतंकी अमीर का एक वीडियो सामने आया है जो हत्या से कुछ दिन पहले का है.

Advertisement

खौफ के साये में जी रहा था आतंकी

वीडियो देखने से साफ जाहिर होता है कि आतंकी खौफ के साये में जी रहा है.लाहौर में एक दिन जब उसके साथ सिक्योरटी नहीं थी और वो अकेला सड़क पर पैदल जा रहा था तो उसे शक हुआ कि कोई उसका पीछा कर रहा है. खतरा भांपते हुए अमीर जल्दबाजी में सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में सवार होकर फरार हो जाता है. सरबजीत की हत्या के बाद जेल से रिहा होकर वह भीड़ में लो प्रोफाइल जीवन जी रहा था ताकि उसे जल्दी कोई पहचान न सके.

यह भी पढ़ें: 'खुशी है लेकिन न्याय पूरा नहीं हुआ, पाकिस्तानी साजिश...,' हत्यारे अमीर सरफराज के सफाये पर क्या बोलीं सरबजीत सिंह की बेटी?

कैसे हुई हत्या

लश्कर आतंकी अमीर सरफराज उर्फ तांबा पर अपने घर में बैठा हुआ था. तभी दोनों हमलावर बाइक से वहां आए जिसमें से एक ने हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा फेस मास्क लगाए था. हमलावरों ने पहले घर की डोर बेल बजाई. अमीर सरफराज ने जैसे ही दरवाजा खोला, हमलावरों ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में लश्कर आतंकी को 4 गोलियां लगीं और मौके पर मौत हो गई.

Advertisement

हाफिज का खास था आतंकी

सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस हत्या के पीछे की ISI की सोची समझी साजिश तो नहीं, क्योंकि वो सरबजीत का कातिल था, और उसे ISI के कई राज पता थे. भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या के बाद से अमीर का लाहौर में रसूख बढ़ गया था. हमेशा उसके आस-पास सुरक्षाकर्मी तैनात होते थे. ISI ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई थी, लेकिन उसे अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया. अमीर सरफराज लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का बेहद खास था.  लिहाजा इस हत्याकांड के बाद से लश्कर के टॉप आतंकी दहशत में हैं.

यह भी पढ़ें: बाइक पर आए हमलावर, घर की घंटी बजाई... सरबजीत के गुनहगार सरफराज को ऐसे मिली मौत

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement