ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने दिवाली के मौके पर डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने घर पर जलाए दीप

ब्रिटेन के चांसलर ऋषि सुनक ने दिवाली के मौके पर लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने घर की चौखट को रंगोली से सजाया और चार दिये जलाए. इंग्लैंड में लागू सख्त लॉकडाउन के बीच सुनक ने कहा कि मैं जानता हूं कि एक-दूसरे को नहीं देख पाना कितना मुश्किल है.

Advertisement
ऋषि सुनक (फाइल फोटो) ऋषि सुनक (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने घर पर जलाए दीप
  • इंग्लैंड में इन दिनों लागू है सख्त लॉकडाउन
  • वर्चुअल तरीके से उत्सव मना रहे मंदिर और गुरुद्वारे

ब्रिटेन के चांसलर ऋषि सुनक ने दिवाली के मौके पर लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने घर की चौखट को रंगोली और चार दीपों से सजाया. 40 वर्षीय भारतीय मूल के वित्त मंत्री की शादी अक्षता मूर्ति से हुई है. अक्षता इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी हैं. ऋषि सुनक ने वर्षों से गर्वित हिंदू होने की बात कही है. गुरुवार की रात उनका जश्न डाउनिंग स्ट्रीट के लिए पहली बार है.

Advertisement

दरअसल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री हर साल डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं और लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट का आयोजन किया जाता है. सुनक का यह  दिवाली संदेश ब्रिटिश हिंदुओं के लिए लॉकडाउन नियमों का पालन करने के साथ दोस्तों और परिवार के साथ मिल जाने की सामान्य परंपरा से परहेज करने के लिए था.

सुनक ने कहा कि मुझे पता है कि एक-दूसरे को नहीं देख पाना कितना मुश्किल है. अभी कुछ और हफ्ते बचे हैं और हम इससे (कोरोना वायरस) उबर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद का समय खुशियों भरा होगा. लेकिन, अभी सभी को सुरक्षित रखने के लिए, बस नियमों का पालन करें. दिवाली जो अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है शनिवार को मनाया जाएगा.

बता दें कि इंग्लैंड में लॉकडाउन प्रतिबंध और यूनाइटेड किंगडम के अधिकांश हिस्सों में अलग-अलग प्रतिबंधों के चलते इस साल मंदिर और गुरुद्वारे वर्चुअल तरीके से उत्सव मनाने पर जोर दे रहे हैं. सुनक ने आगे कहा कि मेरे लिए आस्था महत्वपूर्ण है, मैं एक हिंदू हूं, मैं अपने बच्चों के साथ पूजा करता हूं, जब भी मौका मिलता है, मैं मंदिर जाता हूं.

Advertisement

लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कहा कि हिंदू के तौर पर हमारे लिए दिवाली का त्योहार महत्वपूर्ण है और इस साल स्थिति थोड़ी अलग और कठिन है. लेकिन, हमारे पास फोन है ज़ूम एप है, ये प्रेम का बंधन हमेशा बनाए रखने में मदद करेगा. बता दें कि इंग्लैंड में सख्त लॉकडाउन लागू है जो कि दो दिसंबर को समाप्त होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement