रूस के कजान में UAE के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, कहा- अपने भाई से मिलकर खुशी हुई

पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. उन्होंने X पर पोस्ट किया कि यूएई के राष्ट्रपति मेरे भाई महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर खुशी हुई. पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

Advertisement
पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात की (फोटो- पीटीआई) पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात की (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • कज़ान ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की अपनी 2 दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को भारत के लिए रवाना हो गए. रूस के कजान में उन्होंने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स समिट के दौरान उज्बेकिस्तान, यूएई और मिस्र के नेताओं से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में उनके देशों के साथ सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

Advertisement

पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. उन्होंने X पर पोस्ट किया कि यूएई के राष्ट्रपति मेरे भाई महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर खुशी हुई. पीएम मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने यूएई-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया. उन्होंने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी बातचीत की. साथ ही शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए प्रयास जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से की मुलाकात

इसके साथ ही पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ भी मुलाकात की. इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कज़ान में राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ शानदार बैठक हुई. भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई.

Advertisement

व्यापार और स्वास्थ्य समेत इन मुद्दों पर हुई बात

प्रधानमंत्री कार्यालय ने X पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी ने कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ व्यापक चर्चा की. उन्होंने दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने X पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी और मिर्जियोयेव ने व्यापार, आर्थिक, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण और डिजिटल प्रौद्योगिकियों सहित भारत-उज्बेकिस्तान द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की. 

मिस्र के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

कजान में पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी से भी मुलाकात की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट के इतर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से भी मुलाकात की थी. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन संबंधों के महत्व को स्वीकार किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम पांच साल बाद औपचारिक बैठक कर रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि भारत-चीन संबंध न केवल हमारे लोगों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और प्रगति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement