अमेरिका के मैरीलैंड में मोंटगोमरी काउंटी में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक छोटा प्लेन क्रैश होकर बिजली के पोल से टकरा गया. इसके चलते पूरे इलाके में बड़ा बिजली संकट पैदा हो गया. मोंटगोमरी में करीब एक चौथाई यानी 90 हजार घरों की बिजली गुल हो गई.
मोंटगोमरी काउंटी पुलिस ने बताया कि रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड पर एक छोटा प्लेन बिजली के पोल से टकरा गया. इसके चलते कई इलाकों में बिजली चली गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. यहां बिजली के तार होने के चलते इस इलाके में जाने से बचें.
बताया जा रहा है कि खराब मौसम के बीच ये हादसा हुआ. इलाके में बारिश हो रही है. हालांकि, विमान क्रैश होने की वजह सामने नहीं आई है. मामले में जांच शुरू हो गई है.
aajtak.in