पेरिस हवाई अड्डे पर नमाज पढ़ने लगे लोग, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा

फ्रांस के सबसे बड़े एयरपोर्ट चार्ल्स डी गॉल के टर्मिनल टू बी में लगभग 30 मुस्लिम यात्रियों के समूह ने 10 मिनट तक नमाज अदा की. नमाज अदा करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है.

Advertisement
फाइल फोटो- @tgg फाइल फोटो- @tgg

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर मुस्लिम समूह द्वारा नमाज अदा करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. विवाद को बढ़ता देख हवाई अड्डे का संचालन करने वाली संस्था एडीपी के सीईओ ऑगस्टिन डी रोमानेट ने बयान जारी करते हुए इस घटना की निंदा की है. बयान में रोमानेट ने इस घटना को 'अफसोसजनक' बताया है. 

Advertisement

वहीं, फ्रांस के परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा है कि एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस तरह की स्थितियों को संभालने का वादा किया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में दर्जनों मुस्लिम यात्रियों को जॉर्डन के लिए उड़ान भरने से पहले प्रस्थान हॉल (departures hall) में नमाज अदा करते हुए देखा जा सकता है. पेरिस एयरपोर्ट पर नमाज अदा करने की घटना ऐसे समय में सामने आई है जब इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष की वजह से फ्रांस में तनाव चरम पर है. 

 जॉर्डन के लिए उड़ान भरने से पहले प्रस्थान हॉल में नमाज अदा करते हुए मुस्लिम यात्रियों का एक समूह (फोटो-@noellelenoir)

10 मिनट तक नमाज अदा की गई

फ्रांस के सबसे बड़े एयरपोर्ट चार्ल्स डी गॉल, पेरिस के टर्मिनल टू बी में लगभग 30 मुस्लिम यात्रियों के समूह ने लगभग 10 मिनट तक नमाज अदा की. फ्रांस में बड़ी संख्या में मुस्लिम और यहूदी लोग रहते हैं. यही कारण है कि फ्रांस की सरकार इस घटना को बहुत ही गंभीरता से ले रही है.

Advertisement

फोटो के वायरल होने के बाद परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एयरपोर्ट अधिकारी तय नियमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस तरह की स्थिति को संभालने का वादा किया है.'

हालांकि, यूरोपीय देश फ्रांस एक धर्मनिरपेक्ष देश है. लेकिन एयरपोर्ट, स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक आस्था का प्रदर्शन करना मना है. सभी धर्मों के लोगों को निजी तौर पर प्रार्थना करने के लिए विशेष रूप से निर्दिष्ट क्षेत्र उपलब्ध कराए गए हैं. 

इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्दशः एडीपी

एयरपोर्ट को संचालन करने वाली संस्था एयरोपोर्ट्स डी पेरिस (एडीपी) के सीईओ ऑगस्टिन डी रोमानेट ने बयान जारी करते हुए इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने एयरपोर्ट पर प्रार्थना के लिए निर्धारित क्षेत्र पर जोर देते हुए कहा कि सीमा पुलिस को ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने और सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. 

इसके अलावा डी रोमानेट ने इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष की ओर इशारा करते हुए इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के प्रति भी आगाह किया.

वायरल फोटो को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जैक्स शिराक के कार्यकाल में मंत्री रहे नोएल लेनोइर ने भी सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए लेनोइर ने तंज कसते हुए एयरपोर्ट को प्रार्थना स्थल में बदलने पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की.

Advertisement

वहीं, सत्ताधारी पार्टी के सांसद एस्ट्रिड पैनोसियन-बुवेट ने एयरपोर्ट सहित पूरे फ्रांस में नियम कानूनों को लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया. हालांकि, अल्फोर्टविले के सोशलिस्ट मेयर ल्यूक कार्वोनास ने पैनोसियन-बुवेट पर भद्दा कमेंट करने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने बुवेट से स्पष्टीकरण देने या माफी मांगने के लिए कहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement