रिपोर्टिंग के बीच लड़के को क्यों जड़ा था थप्पड़, महिला पत्रकार ने बताई वजह

पाकिस्तान में बकरीद के मौके पर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक लड़के को थप्पड़ जड़ने वाली महिला पत्रकार के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा हुआ है. अब इस मामले को लेकर महिला पत्रकार का पक्ष सामने आया है. यह महिला पत्रकार लाहौर रंग चैनल की पत्रकार मायरा हाशमी है, जिन्होंने खुद ट्वीट कर लड़के को थप्पड़ मारे जाने की वजह बताई है.

Advertisement
लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बच्चे को थप्पड़ मारने वाली पाकिस्तानी पत्रकार (photo: twitter) लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बच्चे को थप्पड़ मारने वाली पाकिस्तानी पत्रकार (photo: twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • पाकिस्तान में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान महिला पत्रकार ने मारा था थप्पड़
  • पत्रकार ने अब ट्वीट कर सफाई दी

पाकिस्तान में बकरीद के मौके पर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक लड़के को थप्पड़ जड़ने वाली महिला पत्रकार के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा हुआ है. अब इस मामले को लेकर महिला पत्रकार का पक्ष सामने आया है.

यह वीडियो नौ जुलाई का है. बकरीद के मौके पर पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं. इसी दौरान भीड़ में खड़े एक लड़के की हरकत से तंग आकर अचानक ही पत्रकार उसे थप्पड़ जड़ देती है. इस वीडियो को अब तक चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

यह महिला 'लाहौर रंग' चैनल की पत्रकार मायरा हाशमी है, जिन्होंने खुद ट्वीट कर लड़के को थप्पड़ मारे जाने की वजह बताई है.

मायरा ने ट्वीट कर बताया है कि किस तरह यह लड़का उस परिवार को प्रताड़ित कर रहा था, जिसका वह इंटरव्यू कर रही थीं.

मायरा ने ट्वीट कर कहा, इंटरव्यू के दौरान यह लड़का उस परिवार को परेशान कर रहा था, जिसका मैं इंटरव्यू कर रही थी. इससे परिवार परेशान था. मैंने पहले उस लड़के से प्यार से कहा कि वह ऐसा नहीं करे लेकिन मेरे समझाने के बावजूद उसने मेरी बात नहीं मानी. इसके बाद मैंने उसे लोगों को परेशान करने का और मौका नहीं दिया. 

सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां अभी भी कुछ लोग पत्रकार की इस हरकत को सही ठहरा रहे हैं जबकि कुछ का मानना है कि यह बहुत ही गैर पेशेवर रवैया था. 

Advertisement

मोना खान नाम की सोशल मीडिया यूजर ट्वीट कर कहती हैं, आपने बिल्कुल ठीक किया. उपदेश देने वालों को नजरअंदाज करें. ये लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर लेक्चर दे सकते हैं या जज कर सकते हैं. जमीनी हकीकत से जो वाकिफ होता है, वही समझ सकता है.

पीवी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, मायरा, मुझे लगता है कि आपने सही किया. अगर उस लड़के के माता-पिता ने उसकी पैदाइश सही की होती तो आज आप बिना उसकी दखलअंदाजी के अपना काम सही से कर रही होती. इस तरह के लड़कों को इस तरह के अनुभव होने चाहिए.

वहीं, कुछ लोग इसे लोकप्रियता पाने का हथकंडा भी बता रहे हैं.

अली मजहर ने ट्वीटर कहा, वह झूठ बोल रही हैं. उसने लोकप्रियता के लिए खुद ही इस वीडियो को अपलोड किया है. उन्होंने वह हिस्सा अपलोड नहीं किया, जब लड़का परिवार को परेशान कर रहा था.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement