PAK: बलूचिस्तान के CM पर फेंके जूते-चप्पल और बोतलें, विधानसभा में जमकर हंगामा

बलूचिस्तान विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र बुलाया गया. लेकिन इस इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. हालात ऐसे बन गए कि मुख्यमंत्री कमाल के ऊपर विधानसभा में ही हमला बोल दिया गया. उनके ऊपर बोतलें, जूते, चप्पल  फेंके गए. 

Advertisement
बलूचिस्तान में विधानसभा सत्र के दौरान हंगामा (फोटो- वीडियो ग्रैब) बलूचिस्तान में विधानसभा सत्र के दौरान हंगामा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • बलूचिस्तान में विधानसभा सत्र के दौरान जमकर हुआ हंगामा
  • CM पर फेंके गए जूते और चप्पल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विधानसभा सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल (Balochistan CM Jam Kamal) को विधानसभा के बाहर ही घेर लिया गया. यही नहीं विधानसभा के अंदर जाने के बाद विपक्ष के सदस्यों ने उन पर पानी की बोतलें फेंककर मारीं. मुख्यमंत्री जाम कमाल पर जूते और चप्पल भी बरसाए गए. 

दरअसल, बलूचिस्तान विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र बुलाया गया. लेकिन इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. हालात ऐसे बन गए कि मुख्यमंत्री कमाल के ऊपर विधानसभा में ही हमला बोल दिया गया. उनके ऊपर बोतलें, जूते, चप्पल  फेंके गए. 

Advertisement

बलूचिस्तान विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों ने पूरे सदन को घेर लिया. इसके बाद उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्षी नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया. खबर है कि इस दौरान लाठीचार्ज भी किया गया, जिसमें कई नेता घायल भी हुए हैं. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सियासत में पिछले हफ्ते भी बड़ा भूचाल आया था. तब विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया था. इस दौरान पाकिस्तानी संसद में सिर्फ एक दिन में ही 21 बिल पास कर दिए गए.  

वैसे भी पाकिस्तान की सियासत में हलचल मची ही रहती है. इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष लंबे वक्त से एकजुट हो रहा है. कोरोना काल में भी पाकिस्तान में विपक्ष द्वारा लगातार बैठकें की गईं और इमरान सरकार पर निशाना साधा गया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement