पाकिस्तान: इस्लामाबाद के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में लगी आग, बुझाने के लिए बुलानी पड़ी नेवी-एयरफोर्स

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में रविवार को भीषण आग लग गई. मॉल के फूडकोर्ट में एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग फैलने लगी. इसे बुझाने में भी दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, साथ ही पाकिस्तान एयरफोर्स और नेवी के जवानों को भी बुलाना पड़ा.

Advertisement
इस्लामाबाद के सेंटॉरस मॉल में लगी आग (Photo : PTI) इस्लामाबाद के सेंटॉरस मॉल में लगी आग (Photo : PTI)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल रविवार को भीषण आग की चपेट में आ गया. मॉल के फूडकोर्ट में मौजूद एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग फैल गई. आग इतनी भयानक थी कि वह एक हाई-राइज रेजिडेंशियल अपार्टमेंट तक पहुंच गई.

2 घंटे में हुई काबू

आग बुझाने का काम कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) के प्रमुख मोहम्मद उस्मान यूनिस की निगरानी में किया गया. उन्होंने बताया कि इस्लामाबाद की मशहूर सेंटॉरस मॉल में लगी इस आग (Centaurus Mall Fire Pakistan) को काबू करने में 2 घंटे का वक्त लगा. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग पर अब पूरी तरह काबू किया जा चुका है. बिल्डिंग को आगे की जांच के लिए फिलहाल सील कर दिया गया है.

Advertisement

नेवी-एयरफोर्स ने बचाई जान

यूनिस ने कहा कि आग बुझाने के काम में फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पाकिस्तानी नौसेना, पाकिस्तानी एयरफोर्स और रेस्क्यू 1122 ने भी अपनी भागीदारी निभाई. पुलिस ने बताया कि मॉल के एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. ये रेस्टोरेंट मॉल के ही फूड कोर्ट में है. सेंटॉरस मॉल में रेजिडेंशियल अपार्टमेंट भी बने हैं. ऐसे में ये आग जल्द ही ऊपर रिहाइशी अपार्टमेंट तक फैल गई. 

सेंटॉरस मॉल प्रोजेक्ट में 36 फ्लोर का एक होटल निर्माणाधीन है. जबकि इसमें 23 मंजिल के तीन रेजिडेंशियल अपार्टमेंट और ऑफिस टॉवर हैं. वहीं एक 4 मंजिल का शॉपिंग मॉल भी शामिल है. मॉल में लगी आग के विजुअल और तस्वीरों में इस हाई-राइज इमारत से धुंआ निकलते देखा जा सकता है. वहीं कुछ फोटो में लोग मॉल के एस्क्लेटर का उपयोग करते हुए भागने की कोशिश करते भी दिखाई दिए हैं.

Advertisement

पीएम शरीफ का कार्रवाई का आदेश

इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर इरफान नवाज मेमन ने जहां आग की घटना में किसी के हताहत नहीं होने की जानकारी दी. वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना का संज्ञान लिया है और तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि इस जाने-माने बिजनेस सेंटर में ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उम्मीद करता हूं कि किसी की जान ना जाए और जिनका वित्तीय नुकसान हुआ है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement