टूटी पटरियां, गायब फिशप्लेट... पाकिस्तान रेल हादसे में 34 मौतों पर आई रिपोर्ट

कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को कराची से 275 किलोमीटर दूर नवाबशाह के सरहरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी. रेल हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा घायल हुए थे.

Advertisement
पाकिस्तान में रविवार को हुए ट्रेन हादसे में 34 लोगों की मौत पाकिस्तान में रविवार को हुए ट्रेन हादसे में 34 लोगों की मौत

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को हुए भीषण रेल हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा घायल हुए थे. शुरुआती जांच में सामने आया है कि फिशप्लेट गायब होने और टूटी पटरी होने की वजह से ये हादसा हुआ. हालांकि, अधिकारी छेड़छाड़ की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. 
 
कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को कराची से 275 किलोमीटर दूर नवाबशाह के सरहरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी. पाकिस्तानी समाचार पत्र द डॉन के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया कि हजारा ट्रेन जिस ट्रैक से जा रही थी, उसकी पटरी टूटी हुई थी, इसके अलावा दो फिशप्लेट भी गायब थीं.  

Advertisement

पाकिस्तान रेलवे की 6 सदस्यीय जांच टीम ने कहा, सभी पहलुओं की जांच करने के बाद, हम इस नतीजे पर पहुंचे कि दुर्घटना पटरी टूटने और फिशप्लेट गायब होने की वजह से हुई. कमेटी ने ट्रेन के इंजन के फिसलने को भी हादसे की वजह माना है.  

हालांकि, कुछ रेलवे अधिकारी तोड़फोड़ की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा, दुर्घटना स्थल से आगे लोहे की फिशप्लेट और लकड़ी के टर्मिनल पर कोई चीज मारे जाने के मामूली निशान पाए गए. ऐसे में रिपोर्ट में इस दुर्घटना के लिए इंजीनियरिंग शाखा और मैकेनिकल शाखा को जिम्मेदार ठहराया जाता है. 

रेलवे जांच टीम के दो सदस्यों ने इस रिपोर्ट पर असहमति दिखाई है. इनमें से एक अधिकारी के मुताबिक, इंजन एक्सल का जाम होना ट्रेन के पटरी से उतरने का वास्तविक कारण है. इंजन एक्सल जाम होने के चलते फिशप्लेट्स पर निशान मिले हैं. एक्सल के लगातार जाम होने के चलते फिशप्लेट्स टूट कर गायब हुईं. 
 
हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह शुरुआती रिपोर्ट है. फाइनल रिपोर्ट आने में थोड़ा समय लगेगा. रिपोर्ट में कहा गया है, एक विस्तृत जांच चल रही है. रेलवे के इंस्पेक्टर भी इस त्रासदी के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए मौके पर मौजूद हैं. इस हादसे में कई महिलाएं और बच्चे भी मारे गए हैं. कई परिवारों ने अपने कमाने वालों और करीबी लोगों को खो दिया. सोमवार को मृतकों के शवों को दफनाना शुरू कर दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement