PAKISTAN को 2 दिन में मिलेगा नया आर्मी चीफ, इन 6 नामों में से किया जा सकता है सेलेक्शन

पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख के नाम का ऐलान जल्द ही हो सकता है. इसके संकेत मिलना शुरू हो गए हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री कह चुके हैं कि 25 नवंबर तक नए आर्मी चीफ के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. बता दें कि 29 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

Advertisement
जनरल कमर जावेद बाजवा (File Photo) जनरल कमर जावेद बाजवा (File Photo)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

अगले दो दिन में यह तय हो जाएगा कि पाकिस्तान की सबसे शक्तिशाली कुर्सी पर बैठने वाला अगला शख्स कौन होगा? मौजूद सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने जब, अपना कार्यकाल न बढ़ाए जाने की मांग की थी, उस समय ही तय हो गया था कि जल्द ही पाकिस्तान को अपना नया आर्मी चीफ मिल सकता है. 61 साल के जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. 3 साल पहले उनका कार्यकाल बढ़ाया गया, जिसकी मियाद 29 नवंबर को खत्म हो रही है.

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री कार्यालय (PMo) ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर बताया कि
नए सेनाध्यक्ष (COAS) और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष (CJCSC) की नियुक्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से निर्देश मिल चुका है. बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ये दोनों नियुक्तियां करेंगे.

सेना ने बताया कि उनकी तरफ से इन नियुक्तियों के लिए 6 शीर्ष लेफ्टिनेंट जनरल्स के नाम भेजे गए थे. हालांकि उन नामों का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि इन छह लोगों में लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर (वर्तमान में क्वार्टर मास्टर जनरल), लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा (कमांडर 10 कॉर्प्स), लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास (चीफ ऑफ जनरल स्टाफ) लेफ्टिनेंट जनरल नौमन महमूद (राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष), लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद (कमांडर बहावलपुर कॉर्प्स) और लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आमिर (कमांडर गुजरांवाला कॉर्प्स) शामिल हैं.

Advertisement

पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इनमें से ही किन्हीं दो लोगों को 29 नवंबर से पहले COAS और CJCSC के के लिए नियुक्ति करेंगे. शहबाज शरीफ राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को समरी भेजेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति अल्वी नियुक्तियों को अधिसूचित करेंगे. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इससे पहले सोमवार को बयान दिया था कि अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया 25 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी.

अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इन दिनों सेना प्रमुख जनरल बाजवा देशभर के अलग-अलग आर्मी डिवीजन का दौरा कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने इस्लामाबाद में नौसेना और वायु सेना मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने रावलपिंडी कोर मुख्यालय का भी दौरा किया और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

बता दें कि पाकिस्तान में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के पास सशस्त्र बलों के पदानुक्रम का अधिकार होता है. लेकिन सैनिकों की तैनाती, नियुक्तियों और स्थानांतरण सहित प्रमुख शक्तियां थल सेनाध्यक्ष (आर्मी चीफ) के पास होती हैं. इस कारण ही इस कुर्सी पर बैठने वाला शख्स सेना में सबसे शक्तिशाली बन जाता है. बता दें कि पाकिस्तान को आजाद हुए करीब 75 साल हो चुके हैं और इसमें से आधे समय देश पर सेना का शासन रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement