पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शनिवार से चार दिवसीय जापान दौरे पर हैं. बिलावल जापान की सरकार के निमंत्रण पर जापान पहुंचे हैं. जापान से आ रही बिलावल की तस्वीरों में उनकी बहन आसिफा भुट्टो जरदारी भी दिख रही हैं जिस पर पाकिस्तान में विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी पीटीआई समेत पाकिस्तान के आम लोग पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि देश डिफॉल्ट के कगार पर खड़ा है और राजनेताओं के परिवार करदाताओं के पैसे से विदेश घूम रहे हैं.
दरअसल, रविवार को बिलावल भुट्टो टोक्यो में पाकिस्तानी प्रवासियों से मिले. इस दौरान उनकी बहन आसिफा भी उनके साथ नजर आईं. पाकिस्तानी प्रवासियों से मुलाकात के बाद बिलावल भुट्टो ने एक ट्वीट कर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसके बाद से ही उनकी खूब आलोचना की जा रही है.
बिलावल भुट्टो की आधिकारिक यात्रा में उनकी बहन का जाना पाकिस्तानियों को रास नहीं आ रहा और वो इसे टैक्सपेयर्स के पैसे की बर्बादी कह रहे हैं.
'इस देश में रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है'
पाकिस्तान की इस्लामिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी कराची के प्रमुख हाफिज नईमुर रहमान ने तंजात्मक लहजे में कहा पाकिस्तान की सत्ताधारियों पार्टियों के परिवार में राजकुमार और राजकुमारियां हैं.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'राजवंशों में, गुलाम राष्ट्र के नए स्वामी लोगों की कीमत पर तैयार किए जाते हैं. इस देश में दिन-रात लोकतंत्र की हत्या हो रही है. चाहे वह पीपीपी हो या पीएमएल-एन, इन परिवारों में राजकुमारियां और राजकुमार हैं... और पार्टी के अन्य लोगों को दरबारियों और रईसों का दर्जा मिला है.'
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता अली अवान ने ट्वीट कर सवाल पूछा कि करदाताओं के पैसे की बर्बादी क्या क्रूरता नहीं है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह एक ऐसे देश के विदेश मंत्री हैं जिसकी अर्थव्यवस्था डिफॉल्ट के कगार पर है और यह विदेश मंत्री एक बड़े कुनबे के साथ, जिसमें उनकी बहन भी शामिल हैं, दुनियाभर में घूम रहे हैं. बिलावल, जिन्हें लोकतांत्रिक मूल्य पसंद है, क्या वो यह बता सकते हैं कि आसिफा किस हैसियत से उनकी विदेश यात्राओं में उनके साथ जा रही हैं? दिवालिया होने के कगार पर खड़े देश के करदाताओं का पैसा इस्तेमाल करना क्या क्रूरता नहीं है?'
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भी इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अजीब बात है कि वह जापानी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी मौजूद थीं. हम बिना बात के ध्यान भटकाने और विवाद पैदा करने में माहिर हैं. मुझे आशा है कि विदेश मंत्रालय ने सिफारिश की होगी कि वो विदेश मंत्री के साथ आधिकारिक बैठकों में शामिल न हों.'
विवाद बढ़ा तो पार्टी ने दी सफाई
विवाद बढ़ता देख पीपीपी की सूचना सचिव शाजिया मैरी ने सफाई दी है. उन्होंने सोमवार को कहा कि आसिफा अपने खर्च पर अपने भाई बिलावल भुट्टो के साथ जापान गई हैं. उन्होंने कहा कि आसिफा निजी यात्रा पर है और उन्होंने आधिकारिक मीटिंग्स में भाग नहीं लिया.
पीपीपी की सूचना सचिव ने पाकिस्तान के अखबार डॉन से बात करते हुए कहा, 'वह केवल पाकिस्तानी समुदाय और फ्रेंड्स ऑफ पाकिस्तान बिजनेस समुदाय के कार्यक्रमों में शामिल हुई हैं. हमारे राजनीतिक विरोधियों ने इसे उठाया है, लेकिन इसमें कोई दम नहीं है.'
aajtak.in