पाकिस्तान के पुलिस अधिकारी के खाते में आए 100 मिलियन, फिर हुआ कुछ ऐसा....

पाकिस्तान के कराची में एक थाने में तैनात पुलिस अधिकारी के बैंक अकांउट में रातों रात 10 करोड़ रुपये डिपॉजिट हो गए. उसे इसकी जानकारी खुद बैंक ने फोन करके दी. लेकिन साथ में बैंक ने उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया और एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया. अब पुलिसकर्मी भी पैसे को परेशान देखा जा रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

पाकिस्तान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कराची के एक थाने में तैनात पुलिस अधिकारी रातों-रात करोड़पति बन गया. उसके बैंक अकांउट में किसी ने 100 मिलियन करेंसी ट्रांसफर कर दिए. हैरानी की बात ये रही कि इसकी जानकारी खुद बैंक ने फोन कर पुलिस अधिकारी को दी. अकाउंट में बड़ी रकम डिपॉजिट होने की खबर सुनकर वह हैरान रह गए. लेकिन बैंक ने उनका अकाउंट फ्रीज कर दिया और एटीएम कार्ड फ्रीज कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कराची में आमिर गोपांग एक थाने में पुलिस अधिकारी हैं. गोपांग ने बताया कि मुझे बैंक से बताया कि मेरे अकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर हुए हैं. ये बात सुनकर मैं चौंक गया. मैंने कभी इतना पैसा नहीं देखा. मेरे अकाउंट में कुछेक हजार रुपये से ज्यादा की राशि कभी नहीं रही. 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि उसे बैंक ने खुद फोन कर बताया कि उनके अकाउंट में 100 मिलियन रकम डिपॉजिट हुई है. हालांकि, इससे पहले ही बैंक ने उनका अकाउंट फ्रीज कर दिया और एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया ताकि वह अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकें. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है कि उसके खाते में इतने पैसे कहां से आए?

इससे पहले भी बैंक अकाउंट्स में इस तरह बड़ी राशि डिपॉजिट होने की खबरें आती रही हैं. पाकिस्तान के लरकाना में ही तीन पुलिसकर्मियों को पता चला कि उनमें से हरेक के अकाउंट में पांच-पांच करोड़ रुपये डिपॉजिट हुए हैं. जबकि सुक्कुर में भी एक पुलिस अधिकारी के अकांउट में पांच करोड़ रुपये डिपॉजिट होने का मामला सामने आया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement