भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के एक मंत्री ने बयान दिया है कि 'अगर नरेंद्र मोदी हमें जन्नत देते हैं, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है?' यह बयान मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) के नेता और पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्री सैयद मुस्तफा कमाल ने दिया है.
मुस्तफा कमाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें जन्नत देते हैं, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. उन्होंने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी देते हुए कहा, 'हमने जो न्यूक्लियर हथियार बनाकर रखे हैं, क्या वो शब-ए-बरात पर पटाखे फोड़ने के लिए बनाए हैं?'
'हमें तो एक दिन मरना ही है'
कमाल ने आगे कहा, 'आप किसी को मौत से डराना चाहते हैं, लेकिन अगर मौत ही उसे प्यारी लगने लगे, तो फिर आप क्या करेंगे? हमें तो एक दिन मरना ही है. अगर नरेंद्र मोदी हमें जन्नत देते हैं, तो इससे अच्छी बात और क्या होगी?'
उन्होंने कहा, 'हम मुसलमान हैं, ये मुस्लिम मुल्क है. हमारे लिए असली जिंदगी तो मरने के बाद शुरू होती है. हम गुनहगार लोग हैं, हमारा ईमान उतना मजबूत नहीं है. हम दुनियावी उलझनों में लगे हुए हैं. लेकिन जब कोई संकट आएगा, तो अल्लाह तआला हमें उस स्तर का ईमान भी दे देगा.'
'इंडियन आर्मी को अंदर आने दो'
पाक मंत्री ने कहा, 'मैं तो पाक फौज से कहता हूं, इंडियन आर्मी को अंदर आने दो, शहरों में घुसने दो. ये 25 करोड़ लोग, हमारा पूरा सिस्टम... कोई भारतीय फौज वापस नहीं जाएगी. भारत ये धमकियां किसी और को दे.' यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दोनों देशों के बीच पहले से ही पहलगाम हमले को लेकर भारी तनाव है.
सुबोध कुमार