उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, किम जोंग ने कुछ दिन पहले दी थी धमकी

दक्षिण कोरिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने उत्तर के पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. दक्षिण कोरिया के एक सैन्य अफसर ने बताया कि प्रक्षेपण रविवार को किया गया, लेकिन मिसाइल ने कितनी दूर तक उड़ान भरी, इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

देश की परमाणु-हमले की क्षमताओं बढ़ाने की किम जोंग उन की प्रतिबद्धता के बीच उत्तर कोरिया ने रविवार को पूर्वी तट पर एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया है. यह 2024 में इस तरह का किया गया पहला प्रक्षेपण है.

जापान के तट रक्षक और दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि देश के पूर्वी तट से दूर उत्तर कोरिया की तरफ से कम से कम एक मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया. मिसाइल कितनी दूर तक पहुंची इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

किम ने खाई थी कसम

यह प्रक्षेपण उत्तर कोरिया द्वारा दक्षिण कोरिया के साथ तनावपूर्ण समुद्री सीमा के पास तोपखाने के गोले दागने के कुछ दिनों बाद किया गया है, जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने उसी क्षेत्र में इसी तरह की गोलीबारी का अभ्यास किया था. आपको बता दें कि बीते दिसंबर के अंत में ही सत्ताधारी पार्टी की एक प्रमुख बैठक में, उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने और अतिरिक्त जासूसी उपग्रहों को लॉन्च करने की कसम खाई थी. 

परमाणु हमले को लेकर दी थी धमकी

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने परमाणु हथियारों को लेकर फिर बड़ा बयान दिया था. किम जोंग ने कहा कि अगर दुश्मन ने उकसाया तो हम परमाणु हमला करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे. नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी KCNA के मुताबिक, किम ने साफ निर्देश दिए हैं कि अगर दुश्मन परमाणु हमले की धमकी देता है या उकसाता है तो हम भी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाएंगे. इसके बाद उन्होंने नॉर्थ कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-18 (Hwaong-18) को लॉन्च किया था. दावा है कि ये उत्तर कोरिया की अब तक की सबसे ताकतवर मिसाइल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement