नाइजीरिया में शाम की नमाज़ के वक्त मस्जिद में धमाका, अब तक 7 की मौत

नाइजीरिया के मैदुगुरी में शाम की नमाज़ के दौरान मस्जिद में धमाका हुआ, जिसमें सात नमाज़ियों की मौत बताई गई. अभी तक किसी ग्रुप ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement
नाइजीरिया के मैदुगुरी में स्थित मस्जिद में हुआ ब्लास्ट(Photo: AP) नाइजीरिया के मैदुगुरी में स्थित मस्जिद में हुआ ब्लास्ट(Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:14 AM IST

नाइजीरिया के बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी में बुधवार को शाम की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में धमाका हुआ. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में करीब सात नमाज़ियों की मौत हो गई है. किसी भी हथियारबंद ग्रुप ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. मिलिशिया नेता बाबकुरा कोलो ने इसे एक संदिग्ध बम धमाका बताया है. हालांकि, आतंकवादियों ने पहले भी मैदुगुरी में आत्मघाती हमलावरों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल करके मस्जिदों और भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि जब शाम की नमाज़ के लिए लोग इकट्ठा हुए थे, तभी गैंबोरू मार्केट की एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद के अंदर बम फटने की घटना हुई.

बाबकुरा कोलो ने कहा, "शक है कि डिवाइस को मस्जिद के अंदर लगाया गया था और धमाका हो गया, जबकि कुछ गवाहों ने बताया कि यह एक सुसाइड बॉम्बिंग हो सकती है.

कई साल बाद हुई ऐसी घटना...

मैदुगुरी बोर्नो राज्य की राजधानी है, जो जिहादी ग्रुप बोको हराम और उसके एक अलग हुए गुट, इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस की सालों पुरानी हिंसा का गढ़ रहा है. हालांकि, शहर में कई साल से कोई बड़ा हमला नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: नाइजीरिया में स्कूल से 25 लड़कियों को उठा ले गए बंदूकधारी, वाइस प्रिंसिपल की हत्या

बोको हराम ने 2009 में बोर्नो राज्य में एक इस्लामिक खिलाफत स्थापित करने के मकसद से हिंसा शुरू की थी, और लगातार मिलिट्री ऑपरेशन और क्षेत्रीय सहयोग के बावजूद, छिटपुट हमले पूर्वोत्तर नाइजीरिया में नागरिकों के लिए खतरा बने हुए हैं.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, नाइजीरिया 2009 से जिहादी हिंसा से लड़ रहा है. इस संघर्ष में देश के पूर्वोत्तर हिस्से में करीब 40 हजार लोग मारे गए हैं और लगभग दो मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं.

हालांकि, एक दशक पहले की तुलना में हिंसा कम हुई है, लेकिन यह पड़ोसी नाइजर, चाड और कैमरून में फैल गई है.

अब उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के कुछ हिस्सों में हिंसा के फिर से बढ़ने की चिंताएं बढ़ रही हैं, जहां कई सालों तक लगातार मिलिट्री ऑपरेशन के बावजूद विद्रोही समूह अभी भी जानलेवा हमले करने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें: नाइजीरिया: सरकारी स्कूल में घुसे हथियारबंद बदमाश, 25 लड़कियों को किया किडनैप, वाइस प्रिंसिपल को मार डाला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement