काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑफिस में बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास दो फोन कॉल्स आए थे. उसमें फोन करने वाले शख्स ने विमानस्थल में सीरियल ब्लास्ट होने की बात कही तो वहां मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए. एहतियात के तौर पर विमानों उड़ान को रोक दिया गया और सुरक्षाबलों ने चप्पे चप्पे की तलाशी ली. लेकिन कहीं पर कोई भी बम या संदेहास्पद वस्तु नहीं मिला.
फोन करने वाले शख्स ने विमानस्थल के डोमेस्टिक टर्मिनल में सात बम के रखे होने और दो घंटे के भीतर बारी बारी से विस्फोट होने की बात कही थी. पहला फोन सुबह 9:40 पर आया. इसके ठीक दस मिनट बाद ही उसी शख्स ने फिर फोन किया और धमकी दी कि सीरियल ब्लास्ट से एयरपोर्ट तबाह हो जाएगा.
इस गुमनाम कॉलर के फोन के तुरन्त बाद नेपाल पुलिस, नेपाली सेना की बम डिस्पोजल यूनिट ने मोर्चा संभाला और एयरपोर्ट को पूरी तरह से खाली करवा कर गहन तलाशी ली गई. तीन घंटों की मशक्कत के बाद वहां कुछ भी नहीं मिला.
एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि फोन करने वाला आदमी ने पहले 'अस्सलाम वालेकुम' कहा फिर उसने नेपाली भाषा में ही सीरियल ब्लास्ट होने की बात कही. दोनों बार फोन पर एक ही आवाज थी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को नेपाल दौरे पर आने वाले हैं. हालांकि बुद्ध जयन्ती पर मोदी का भ्रमण लुम्बिनी में होने वाला है. फिर भी उनके भ्रमण के ठीक पहले इस तरह का फोन कॉल्स आना सुरक्षा एजेंसियों की नींद हराम कर दी है.
मोदी के दौरे से पहले उनकी सुरक्षा से जुड़े एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की टीम लुम्बिनी में सुरक्षा का जायजा लेकर जा चुकी है. नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां लुम्बिनी और आसपास के इलाके में लगातार नजर रखी हुई है.
सुजीत झा